हवा में घुटन है मगर क्या करें
कि तूफ़ान में और घर क्या करें
फ़क़त एक ही लफ़्ज़ है दर्द का
ये: क़िस्सा-ए-ग़म मुख़्तसर क्या करें
जहां रिज़्क़ एहसां जता कर मिले
दवाएं वहां पर असर क्या करें
क़फ़न लूट कर भी तसल्ली नहीं
यक़ीं लोग उस शाह पर क्या करें
जहालत हुकूमत चलाए जहां
तो कहिए कि अह् ले-सुख़न क्या करें
न आए जिन्हें याद हम उम्र भर
उन्हें आख़िरत की ख़बर क्या करें
जहां तू उसी बज़्म में नूर है
जिधर तू नहीं हम उधर क्या करें !
(2017)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: फ़क़त: केवल, मात्र; लफ़्ज़: शब्द; क़िस्सा-ए-ग़म: दुःख की गाथा; रिज़्क़: भोजन; एहसां: अनुग्रह; क़फ़न: शव-आवरण; यक़ीं: विश्वास; जहालत: अज्ञान, मूर्खता; हुकूमत: शासन; अह् ले-नज़र: बुद्धिजीवी, सुदृष्टिवान; आख़िरत: अंत-समय; बज़्म: सभा, गोष्ठी; नूर: प्रकाश।
कि तूफ़ान में और घर क्या करें
फ़क़त एक ही लफ़्ज़ है दर्द का
ये: क़िस्सा-ए-ग़म मुख़्तसर क्या करें
जहां रिज़्क़ एहसां जता कर मिले
दवाएं वहां पर असर क्या करें
क़फ़न लूट कर भी तसल्ली नहीं
यक़ीं लोग उस शाह पर क्या करें
जहालत हुकूमत चलाए जहां
तो कहिए कि अह् ले-सुख़न क्या करें
न आए जिन्हें याद हम उम्र भर
उन्हें आख़िरत की ख़बर क्या करें
जहां तू उसी बज़्म में नूर है
जिधर तू नहीं हम उधर क्या करें !
(2017)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: फ़क़त: केवल, मात्र; लफ़्ज़: शब्द; क़िस्सा-ए-ग़म: दुःख की गाथा; रिज़्क़: भोजन; एहसां: अनुग्रह; क़फ़न: शव-आवरण; यक़ीं: विश्वास; जहालत: अज्ञान, मूर्खता; हुकूमत: शासन; अह् ले-नज़र: बुद्धिजीवी, सुदृष्टिवान; आख़िरत: अंत-समय; बज़्म: सभा, गोष्ठी; नूर: प्रकाश।
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (21-10-2017) को
जवाब देंहटाएं"भाईदूज के अवसर पर" (चर्चा अंक 2764)
पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
दीपावली से जुड़े पंच पर्वों की
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'