नफ़स-नफ़स में हमें बद्दुआ न दें साहब
क़दम-क़दम पे नया मुद्द'आ न दें साहब
हमारे रिज़्क़ पे सरमाएदार क़ाबिज़ हैं
कि मर्ज़े-भूख में कड़वी दवा न दें साहब
हमारे होश सलामत, यही ग़नीमत है
इसे गुनाह बता कर सज़ा न दें साहब
हमें है इल्म, शबे-हिज्र के मानी क्या हैं
दिखा के ज़ख़्म जिगर के रुला न दें साहब
हमीं हैं, आपको जिसने ख़ुदा बनाया है
करम के वक़्त ये एहसां भुला न दें साहब
हमारा काम महज़ आईना दिखाना है
हमें रक़ीब समझ कर मिटा न दें साहब
उन्हें तो ज़िक्रे-रौशनी तलक से नफ़रत है
कहीं ये माहो-शम्स भी बुझा न दें साहब !
(2014)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: नफ़स: सांस; बद्दुआ: श्राप; मुद्द'आ: विवाद का विषय; रिज़्क़: दो समय का भोजन; सरमाएदार: पूंजीपति; मर्ज़े-भूख: भूख का रोग; ग़नीमत: पर्याप्त; इल्म: ज्ञान; शबे-हिज्र: वियोग की निशा; मानी: अर्थ;ज़ख़्म: घाव; जिगर: हृदय; करम: कृपा; एहसां: अनुग्रह;
महज़: मात्र, विशुद्धत: ; रक़ीब: शत्रु, प्रतिद्वंद्वी; ज़िक्रे-रौशनी: प्रकाश का उल्लेख; नफ़रत: घृणा; माहो-शम्स: चंद्र-सूर्य ।
क़दम-क़दम पे नया मुद्द'आ न दें साहब
हमारे रिज़्क़ पे सरमाएदार क़ाबिज़ हैं
कि मर्ज़े-भूख में कड़वी दवा न दें साहब
हमारे होश सलामत, यही ग़नीमत है
इसे गुनाह बता कर सज़ा न दें साहब
हमें है इल्म, शबे-हिज्र के मानी क्या हैं
दिखा के ज़ख़्म जिगर के रुला न दें साहब
हमीं हैं, आपको जिसने ख़ुदा बनाया है
करम के वक़्त ये एहसां भुला न दें साहब
हमारा काम महज़ आईना दिखाना है
हमें रक़ीब समझ कर मिटा न दें साहब
उन्हें तो ज़िक्रे-रौशनी तलक से नफ़रत है
कहीं ये माहो-शम्स भी बुझा न दें साहब !
(2014)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: नफ़स: सांस; बद्दुआ: श्राप; मुद्द'आ: विवाद का विषय; रिज़्क़: दो समय का भोजन; सरमाएदार: पूंजीपति; मर्ज़े-भूख: भूख का रोग; ग़नीमत: पर्याप्त; इल्म: ज्ञान; शबे-हिज्र: वियोग की निशा; मानी: अर्थ;ज़ख़्म: घाव; जिगर: हृदय; करम: कृपा; एहसां: अनुग्रह;
महज़: मात्र, विशुद्धत: ; रक़ीब: शत्रु, प्रतिद्वंद्वी; ज़िक्रे-रौशनी: प्रकाश का उल्लेख; नफ़रत: घृणा; माहो-शम्स: चंद्र-सूर्य ।