सियासत सीख कर पछताए हो क्या
सलामत सर बचा कर लाए हो क्या
उड़ी रंगत कहीं सब कह न डाले
हमारे तंज़ से मुरझाए हो क्या
लबों पर बर्फ़ आंखों में उदासी
कहीं पर चोट दिल की खाए हो क्या
बहुत दिन बाद ख़ुश आए नज़र तुम
हमारे ख़्वाब से टकराए हो क्या
तुम्हारी नब्ज़ इतनी सर्द क्यूं है
किसी का क़त्ल करके आए हो क्या
सितम हर शाह करता है मगर तुम
किसी जल्लाद के सिखलाए हो क्या
नमाज़ें पढ़ रहे हो पंजवक़्ता
ख़ुदा के ख़ौफ़ से थर्राए हो क्या ?!
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ : सियासत: राजनीति; सलामत :सुरक्षित; तंज़: व्यंग्य; लबों: होंठों; नब्ज़: नाड़ी, स्पंदन; सर्द:ठंडी; सितम: अत्याचार; जल्लाद: वधिक; पंजवक़्ता: पांचों समय की; ख़ौफ़: भय ।
सलामत सर बचा कर लाए हो क्या
उड़ी रंगत कहीं सब कह न डाले
हमारे तंज़ से मुरझाए हो क्या
लबों पर बर्फ़ आंखों में उदासी
कहीं पर चोट दिल की खाए हो क्या
बहुत दिन बाद ख़ुश आए नज़र तुम
हमारे ख़्वाब से टकराए हो क्या
तुम्हारी नब्ज़ इतनी सर्द क्यूं है
किसी का क़त्ल करके आए हो क्या
सितम हर शाह करता है मगर तुम
किसी जल्लाद के सिखलाए हो क्या
नमाज़ें पढ़ रहे हो पंजवक़्ता
ख़ुदा के ख़ौफ़ से थर्राए हो क्या ?!
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ : सियासत: राजनीति; सलामत :सुरक्षित; तंज़: व्यंग्य; लबों: होंठों; नब्ज़: नाड़ी, स्पंदन; सर्द:ठंडी; सितम: अत्याचार; जल्लाद: वधिक; पंजवक़्ता: पांचों समय की; ख़ौफ़: भय ।