चले जाते मगर पहले बता देते तो अच्छा था
रुसूमे-तर्के-दिलदारी निभा देते तो अच्छा था
हुई गर आपसे वादा-फ़रामोशी शरारत में
कोई मुमकिन बहाना भी बना देते तो अच्छा था
सुना है आपने सब दौलते-दिल बांट दी अपनी
हमारा क़र्ज़े-उल्फ़त भी चुका देते तो अच्छा था
उठाने को उठा लेंगे अकेले बार हम दिल का
ज़रा-सा हाथ गर तुम भी लगा देते तो अच्छा था
ज़ुबां पकड़ी न सर काटा मगर ख़ामोश कर डाला
हुनर ये: आप हमको भी सिखा देते तो अच्छा था
सरों को रौंद कर जो लोग 'दिल की बात' कहते हैं
गरेबां की तरफ़ नज़रें झुका देते तो अच्छा था
ख़बर क्या थी फ़रिश्ते लौट जाएंगे हमारे बिन
फजर से क़ब्ल तुम हमको जगा देते तो अच्छा था !
(2016)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ : रुसूमे-तर्के-दिलदारी : हृदय का संबंध तोड़ने की प्रथाएं ; दौलते-दिल : मन की /भावनात्मक संपत्ति ; क़र्ज़े-उल्फ़त : प्रेम का ऋण ; बार : बोझ, भार ; गर : यदि ; ज़ुबां : जिव्हा ; हुनर : कौशल ; गरेबां : कंठ के नीचे का स्थान, हृदय-क्षेत्र ; फ़रिश्ते : मृत्यु-दूत ; फजर : ब्राह्म-मुहूर्त्त ; क़ब्ल : पूर्व ।
रुसूमे-तर्के-दिलदारी निभा देते तो अच्छा था
हुई गर आपसे वादा-फ़रामोशी शरारत में
कोई मुमकिन बहाना भी बना देते तो अच्छा था
सुना है आपने सब दौलते-दिल बांट दी अपनी
हमारा क़र्ज़े-उल्फ़त भी चुका देते तो अच्छा था
उठाने को उठा लेंगे अकेले बार हम दिल का
ज़रा-सा हाथ गर तुम भी लगा देते तो अच्छा था
ज़ुबां पकड़ी न सर काटा मगर ख़ामोश कर डाला
हुनर ये: आप हमको भी सिखा देते तो अच्छा था
सरों को रौंद कर जो लोग 'दिल की बात' कहते हैं
गरेबां की तरफ़ नज़रें झुका देते तो अच्छा था
ख़बर क्या थी फ़रिश्ते लौट जाएंगे हमारे बिन
फजर से क़ब्ल तुम हमको जगा देते तो अच्छा था !
(2016)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ : रुसूमे-तर्के-दिलदारी : हृदय का संबंध तोड़ने की प्रथाएं ; दौलते-दिल : मन की /भावनात्मक संपत्ति ; क़र्ज़े-उल्फ़त : प्रेम का ऋण ; बार : बोझ, भार ; गर : यदि ; ज़ुबां : जिव्हा ; हुनर : कौशल ; गरेबां : कंठ के नीचे का स्थान, हृदय-क्षेत्र ; फ़रिश्ते : मृत्यु-दूत ; फजर : ब्राह्म-मुहूर्त्त ; क़ब्ल : पूर्व ।