शैख़ जी ! कुछ शर्मसारी सीखिए
दोस्तों की पर्द: दारी सीखिए
मैकदे में मोमिनों पर फ़र्ज़ है
आप आदाबे-ख़ुमारी सीखिए
इक़्तिदारे मुल्क तो हथिया लिया
अब ज़रा सी ख़ाकसारी सीखिए
बे-हयाई बदजुबानी बदज़नी
ख़ाक ऐसे ताजदारी सीखिए
आशिक़ी में कामरानी चाहिए
तो शऊरे-बेक़रारी सीखिए
दर्द देने का सलीक़ा सीख लें
क़ब्ल उसके ग़म-गुसारी सीखिए
वस्ल की शब सब्र करना सीखिए
सब्र हो तो राज़दारी सीखिए !
(2016)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: शर्मसारी: लज्जा अनुभव करना; पर्द: दारी: अकारण बात/रहस्य प्रकट न करना; मैकदे : मधुशाला; मोमिनों : आस्तिकों, आस्थावानों; फ़र्ज़ : अनिवार्य कर्त्तव्य; आदाबे-ख़ुमारी : मदोन्मत्त होने के शिष्टाचार; इक़्तिदारे-मुल्क : देश की सत्ता; ख़ाकसारी: विनम्रता;
बे-हयाई : निर्लज्जता; बदजुबानी : अभद्र भाषा बोलना; बदज़नी : कुकृत्य; ख़ाक : निरर्थक; ताजदारी : शासन करने की कला;
आशिक़ी: उत्कट प्रेम; कामरानी : सफलता, विजयी होना; शऊरे-बेक़रारी : व्यग्र/व्याकुल अवस्था के व्यवहार; सलीक़ा : कला/ ढंग;
क़ब्ल : पूर्व; ग़म-गुसारी : संवेदना अनुभव/व्यक्त करना; वस्ल : मिलन; शब: निशा; सब्र: धैर्य; राज़दारी : गोपनीयता की कला।