आप दिल में रहें, दिल रहे न रहे
दर्द सहने के क़ाबिल रहे न रहे
आज हालात अपने मुआफ़िक़ नहीं
कल मगर कोई मुश्किल रहे न रहे
हम मुसाफ़िर, सफ़र है हमारी अना
सामने राहो-मंज़िल रहे न रहे
रक़्स करते हुए होश क़ायम रहें
फिर यही रंगे-महफ़िल रहे न रहे
हम समंदर हदों से गुज़र जाएं तो
नामे-दरिय:-ओ-साहिल रहे न रहे
आप तैयारियां कीजिए कूच की
कल करिश्मा-ए-क़ातिल रहे न रहे
जीत लेंगे शबे-तार को आप हम
शम्ए-माह शामिल रहे न रहे !
(2014)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: क़ाबिल:योग्य; हालात: अवस्था; मुआफ़िक़: अनुकूल; अना: प्रयास; राहो-मंज़िल: मार्ग एवं लक्ष्य; रक़्स: नृत्य; होश: चेतना; क़ायम: स्थिर; रंगे-महफ़िल: सभा का वातावरण; नामे-दरिय:-ओ-साहिल: नदी और तट का नाम; कूच: धावा; करिश्मा-ए-क़ातिल: हत्यारे का चिह्न; शबे-तार: अमावस्या; शम्ए-माह: चंद्रमा-रूपी दीपिका।
दर्द सहने के क़ाबिल रहे न रहे
आज हालात अपने मुआफ़िक़ नहीं
कल मगर कोई मुश्किल रहे न रहे
हम मुसाफ़िर, सफ़र है हमारी अना
सामने राहो-मंज़िल रहे न रहे
रक़्स करते हुए होश क़ायम रहें
फिर यही रंगे-महफ़िल रहे न रहे
हम समंदर हदों से गुज़र जाएं तो
नामे-दरिय:-ओ-साहिल रहे न रहे
आप तैयारियां कीजिए कूच की
कल करिश्मा-ए-क़ातिल रहे न रहे
जीत लेंगे शबे-तार को आप हम
शम्ए-माह शामिल रहे न रहे !
(2014)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: क़ाबिल:योग्य; हालात: अवस्था; मुआफ़िक़: अनुकूल; अना: प्रयास; राहो-मंज़िल: मार्ग एवं लक्ष्य; रक़्स: नृत्य; होश: चेतना; क़ायम: स्थिर; रंगे-महफ़िल: सभा का वातावरण; नामे-दरिय:-ओ-साहिल: नदी और तट का नाम; कूच: धावा; करिश्मा-ए-क़ातिल: हत्यारे का चिह्न; शबे-तार: अमावस्या; शम्ए-माह: चंद्रमा-रूपी दीपिका।