Translate

रविवार, 15 फ़रवरी 2015

'सलीब तय है !'

आदाब, दोस्तों ।
आपके लिए एक ख़बर है, मेरी ग़ज़लों का पहला मज्मू'आ 'सलीब तय है' उनवान से, नई दिल्ली के दख़ल प्रकाशन ने शाया किया है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे आलमी किताब मेले (World Book Fare),
14 से 23 फ़रवरी, 2015 के दौरान यह किताब मेले में हाल नं. 12-A, स्टॉल नं. 295 पर मौजूद है। जो एहबाब किताब मेले में न जा पाएं, वो जनाब अशोक कुमार पाण्डेय को ashokk34@gmail.com पर e-mail भेज कर मंगा सकते हैं।
किताब पर आपकी राय का मुंतज़िर रहूंगा।
हमेशा आपका दोस्त
सुरेश स्वप्निल