मुर्शिदों के शहर में आए हैं
दिल तबर्रुख़ बना के लाए हैं
मोमिनों दाद तो दीजो हमको
वक़्त से क़ब्ल सफ़ लगाए हैं
रेशा- रेशा बसे हैं रग़-रग़ में
और कहते हैं हम पराए हैं
कोई तस्वीर खेंचियो इनकी
सौ बरस बाद मुस्कुराए हैं
हम हसीनों से दूर ही बेहतर
बात- बेबात दिल जलाए हैं
ऐ ख़ुदा माफ़ कीजियो हमको
बिन वुज़ू के हरम में आए हैं !
(2012)
ऐ ख़ुदा माफ़ कीजियो हमको
बिन वुज़ू के हरम में आए हैं !
(2012)
- सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ:मुर्शिदों:पीरों,गुरु जनों;तबर्रुख़:प्रसाद;मोमिनों:आस्थावान,आस्तिक-जन;बधाई;वक़्त से क़ब्ल:समय से पूर्व;सफ़:पंक्ति;रेशा-रेशा:तंतुओं;रग़-रग़:मांसपेशियां;वुज़ू: नमाज़ के पूर्व की जाने वाली देह-शुद्धि;हरम:मस्जिद।
रेशा- रेशा बसे हैं रग़-रग़ में
जवाब देंहटाएंऔर कहते हैं हम पराए हैं
कोई तस्वीर खेंचियो इनकी
सौ बरस बाद मुस्कुराए हैं,jindgi ki purnta ko arth deti aur virat per samarpit bahut sunder gazal jo shreyas ki manjil aur jivan ka maqsud bhi.
कल 13/अगस्त/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
जवाब देंहटाएंधन्यवाद !