हम पर निगाह रखिए, मग़रूर हो न जाएं
हद से कहीं ज़ियाद: मशहूर हो न जाएं
डरते हैं इश्क़ से वो:, ये आज की ख़बर है
हालात से किसी दिन मजबूर हो न जाएं
हो बात एक दिन की तो झेल लें जिगर पर
ज़ुल्मो-सितम ख़ुदा के दस्तूर हो न जाएं
सीरत से, तरबियत से, हैं आदतन लुटेरे
ये रहनुमा वतन के नासूर हो न जाएं
पर मिल गए अगरचे, परवाज़ लाज़िमी है
अरमान दोस्तों के काफ़ूर हो न जाएं
हैं सर-ब-सज्द: यूं कि माशूक़ है नज़र में
इस खेल में ख़ुदा से हम दूर हो न जाएं
अश्'आर पर हमारे सरकार की नज़र है
सच बोल कर किसी दिन, मंसूर हो न जाएं !
(2014)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: मग़रूर: गर्वोन्मत्त; ज़ुल्मो-सितम: अन्याय-अत्याचार; दस्तूर: प्रथा, चलन; सीरत: स्वभाव; तरबियत: सभ्यता के संस्कार; आदतन: प्रवृत्ति से; रहनुमा: नेता-गण; नासूर: ऐसा घाव जिसमें कीड़े पड़ जाते हैं; अगरचे: यदि कहीं; परवाज़: उड़ान; लाज़िमी: आवश्यक; काफ़ूर: कर्पूर; सर-ब-सज्द:: साष्टांग प्रणाम; माशूक़: प्रेमी/प्रेमिका; अश्'आर: शे'र (बहु.); मंसूर: हज़रत मंसूर: इस्लाम के एक पैग़ंबर, अद्वैतवादी दार्शनिक, जिनके 'अनलहक़' ('अहं ब्रह्मास्मि' ) कहने पर उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया गया था।
हद से कहीं ज़ियाद: मशहूर हो न जाएं
डरते हैं इश्क़ से वो:, ये आज की ख़बर है
हालात से किसी दिन मजबूर हो न जाएं
हो बात एक दिन की तो झेल लें जिगर पर
ज़ुल्मो-सितम ख़ुदा के दस्तूर हो न जाएं
सीरत से, तरबियत से, हैं आदतन लुटेरे
ये रहनुमा वतन के नासूर हो न जाएं
पर मिल गए अगरचे, परवाज़ लाज़िमी है
अरमान दोस्तों के काफ़ूर हो न जाएं
हैं सर-ब-सज्द: यूं कि माशूक़ है नज़र में
इस खेल में ख़ुदा से हम दूर हो न जाएं
अश्'आर पर हमारे सरकार की नज़र है
सच बोल कर किसी दिन, मंसूर हो न जाएं !
(2014)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: मग़रूर: गर्वोन्मत्त; ज़ुल्मो-सितम: अन्याय-अत्याचार; दस्तूर: प्रथा, चलन; सीरत: स्वभाव; तरबियत: सभ्यता के संस्कार; आदतन: प्रवृत्ति से; रहनुमा: नेता-गण; नासूर: ऐसा घाव जिसमें कीड़े पड़ जाते हैं; अगरचे: यदि कहीं; परवाज़: उड़ान; लाज़िमी: आवश्यक; काफ़ूर: कर्पूर; सर-ब-सज्द:: साष्टांग प्रणाम; माशूक़: प्रेमी/प्रेमिका; अश्'आर: शे'र (बहु.); मंसूर: हज़रत मंसूर: इस्लाम के एक पैग़ंबर, अद्वैतवादी दार्शनिक, जिनके 'अनलहक़' ('अहं ब्रह्मास्मि' ) कहने पर उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया गया था।
्क्या बात है सर जी...... मज़ा आ गया.
जवाब देंहटाएंउम्दा गज़ल.
बहुत हि मस्त , धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंI.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )