ख़्याले-यार का मौसम
विसाले-यार का मौसम
बुरा हो रस्मे-हिज्रां का
मलाले-यार का मौसम
हिजाबों से परेशां है
जमाले-यार का मौसम
बड़ा ख़ामोश क़ातिल है
सवाले-यार का मौसम
उसूलों की कमाई है
नवाले-यार का मौसम
हुआ फिर तूर पर तारी
कमाले-यार का मौसम
पड़ेगा शाह पर भारी
जलाले-यार का मौसम !
(2015)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: ख़्याले-यार: प्रिय का ध्यान; विसाल: मिलन; रस्मे-हिज्रां: वियोग की प्रथा; मलाल: खेद; हिजाब: मुखावरण; जमाल: यौवन; सवाले-यार: प्रिय के प्रश्न; उसूल: सिद्धांत; नवाले-यार: प्रिय की कृपा, अनुग्रह; तूर: मिस्र के शाम क्षेत्र में एक मिथकीय पर्वत, जहां हज़रत मूसा अ.स. को अल्लाह की झलक मिली थी; तारी: छा जाना; कमाल: चमत्कार; जलाल: प्रताप, तेज ।
विसाले-यार का मौसम
बुरा हो रस्मे-हिज्रां का
मलाले-यार का मौसम
हिजाबों से परेशां है
जमाले-यार का मौसम
बड़ा ख़ामोश क़ातिल है
सवाले-यार का मौसम
उसूलों की कमाई है
नवाले-यार का मौसम
हुआ फिर तूर पर तारी
कमाले-यार का मौसम
पड़ेगा शाह पर भारी
जलाले-यार का मौसम !
(2015)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: ख़्याले-यार: प्रिय का ध्यान; विसाल: मिलन; रस्मे-हिज्रां: वियोग की प्रथा; मलाल: खेद; हिजाब: मुखावरण; जमाल: यौवन; सवाले-यार: प्रिय के प्रश्न; उसूल: सिद्धांत; नवाले-यार: प्रिय की कृपा, अनुग्रह; तूर: मिस्र के शाम क्षेत्र में एक मिथकीय पर्वत, जहां हज़रत मूसा अ.स. को अल्लाह की झलक मिली थी; तारी: छा जाना; कमाल: चमत्कार; जलाल: प्रताप, तेज ।
हो ली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...
जवाब देंहटाएं--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (08-03-2015) को "होली हो ली" { चर्चा अंक-1911 } पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
वाह बहुत शानदार
जवाब देंहटाएं