दोस्तों के दिलों में रहम आ गया
या हमारे ज़ेह् न में भरम आ गया ?
ख़ुशनसीबी कि तुम राह में मिल गए
बदनसीबी कि दिल में वहम आ गया
मैकदे से पिए बिन पलट आए हम
राह में एक शैख़े -हरम आ गया
मुफ़लिसों की गली में दुआएं मिलीं,
'हमज़ुबां आ गया', 'हमक़दम आ गया'
शाह बदले, न बदला रवैया कभी
इक नया दौरे-ज़ुल्मो-सितम आ गया
ज़िंदगी का यक़ीं तो हमें भी न था
मल्कुले-मौत भी दम-ब-दम आ गया
देख लीजे हमारी अज़ाँ का असर
तूर पर कारसाज़े-करम आ गया !
(2014)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: रहम: दया; ज़ेह् न: मस्तिष्क; भरम: भ्रम; ख़ुशनसीबी: सौभाग्य; बदनसीबी: दुर्भाग्य; वहम: शंका, संदेह; मैकदे: मदिरालय; शैख़े -हरम: का'बे में रहने वाला, धर्म-भीरु; मुफ़लिसों: वंचितों; हमज़ुबां: हमारी भाषा बोलने वाला; हमक़दम: साथ में चलने वाला; रवैया: रंग-ढंग; दौरे-ज़ुल्मो-सितम: अन्याय और अत्याचार का युग; यक़ीं: विश्वास; मल्कुले-मौत: मृत्यु-दूत; दम-ब-दम: तुरत-फ़ुरत, तत्परता से; तूर: मिस्र के साम में एक पर्वत, मिथक के अनुसार इसकी चोटी पर हज़रत मूसा अ.स. के पुकारने पर ख़ुदा ने उन्हें अपनी झलक दिखाई थी; कारसाज़े-करम: कृपा-कर्त्ता, कृपा को संभव बनाने वाला।
या हमारे ज़ेह् न में भरम आ गया ?
ख़ुशनसीबी कि तुम राह में मिल गए
बदनसीबी कि दिल में वहम आ गया
मैकदे से पिए बिन पलट आए हम
राह में एक शैख़े -हरम आ गया
मुफ़लिसों की गली में दुआएं मिलीं,
'हमज़ुबां आ गया', 'हमक़दम आ गया'
शाह बदले, न बदला रवैया कभी
इक नया दौरे-ज़ुल्मो-सितम आ गया
ज़िंदगी का यक़ीं तो हमें भी न था
मल्कुले-मौत भी दम-ब-दम आ गया
देख लीजे हमारी अज़ाँ का असर
तूर पर कारसाज़े-करम आ गया !
(2014)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: रहम: दया; ज़ेह् न: मस्तिष्क; भरम: भ्रम; ख़ुशनसीबी: सौभाग्य; बदनसीबी: दुर्भाग्य; वहम: शंका, संदेह; मैकदे: मदिरालय; शैख़े -हरम: का'बे में रहने वाला, धर्म-भीरु; मुफ़लिसों: वंचितों; हमज़ुबां: हमारी भाषा बोलने वाला; हमक़दम: साथ में चलने वाला; रवैया: रंग-ढंग; दौरे-ज़ुल्मो-सितम: अन्याय और अत्याचार का युग; यक़ीं: विश्वास; मल्कुले-मौत: मृत्यु-दूत; दम-ब-दम: तुरत-फ़ुरत, तत्परता से; तूर: मिस्र के साम में एक पर्वत, मिथक के अनुसार इसकी चोटी पर हज़रत मूसा अ.स. के पुकारने पर ख़ुदा ने उन्हें अपनी झलक दिखाई थी; कारसाज़े-करम: कृपा-कर्त्ता, कृपा को संभव बनाने वाला।
बहुत बढ़िया ग़ज़ल
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर , सुरेश भाई धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
आपकी इस रचना का लिंक दिनांकः 5 . 9 . 2014 दिन शुक्रवार को I.A.S.I.H पोस्ट्स न्यूज़ पर दिया गया है , कृपया पधारें धन्यवाद !
वाह ... बेहतरीन
जवाब देंहटाएं