दोस्ती में वफ़ा ज़रूरी है
ख़्वाहिशों की ख़ता ज़रूरी है
चोर दिल के हों या निगाहों के
मुजरिमों को सज़ा ज़रूरी है
मानी-ए-ज़िंदगी समझने को
मुफ़लिसी का मज़ा ज़रूरी है
मस्लके-इश्क़ के मुजाहिद में
ज़ब्त का माद्दा ज़रूरी है
ये जो एहसास की तिजारत है
इसमें सबका नफ़ा ज़रूरी है
रूह जब राह से भटक जाए
तो नया फ़लसफ़ा ज़रूरी है
चाहिए इक सनम इबादत को
आशिक़ी में ख़ुदा ज़रूरी है
हम चले अर्श की ज़ियारत पर
आपकी भी दुआ ज़रूरी है !
(2014)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: ख़्वाहिशों: इच्छाओं; ख़ता: अपराध, दोष; मुजरिमों: अपराधियों; मानी-ए-ज़िंदगी: जीवन का यथार्थ; मुफ़लिसी: निर्धनता, निस्पृहता; मस्लके-इश्क़: प्रेम का पंथ; मुजाहिद: धर्म-योद्धा; ज़ब्त: सहिष्णुता; माद्दा: सामर्थ्य; एहसास: भावनाएं; तिजारत: व्यापार, लेन-देन; नफ़ा: लाभ; फ़लसफ़ा: दर्शन, चिंतन; सनम: प्रिय पात्र; इबादत: पूजा; अर्श: आकाश, देवलोक; ज़ियारत: तीर्थयात्रा।
ख़्वाहिशों की ख़ता ज़रूरी है
चोर दिल के हों या निगाहों के
मुजरिमों को सज़ा ज़रूरी है
मानी-ए-ज़िंदगी समझने को
मुफ़लिसी का मज़ा ज़रूरी है
मस्लके-इश्क़ के मुजाहिद में
ज़ब्त का माद्दा ज़रूरी है
ये जो एहसास की तिजारत है
इसमें सबका नफ़ा ज़रूरी है
रूह जब राह से भटक जाए
तो नया फ़लसफ़ा ज़रूरी है
चाहिए इक सनम इबादत को
आशिक़ी में ख़ुदा ज़रूरी है
हम चले अर्श की ज़ियारत पर
आपकी भी दुआ ज़रूरी है !
(2014)
-सुरेश स्वप्निल
शब्दार्थ: ख़्वाहिशों: इच्छाओं; ख़ता: अपराध, दोष; मुजरिमों: अपराधियों; मानी-ए-ज़िंदगी: जीवन का यथार्थ; मुफ़लिसी: निर्धनता, निस्पृहता; मस्लके-इश्क़: प्रेम का पंथ; मुजाहिद: धर्म-योद्धा; ज़ब्त: सहिष्णुता; माद्दा: सामर्थ्य; एहसास: भावनाएं; तिजारत: व्यापार, लेन-देन; नफ़ा: लाभ; फ़लसफ़ा: दर्शन, चिंतन; सनम: प्रिय पात्र; इबादत: पूजा; अर्श: आकाश, देवलोक; ज़ियारत: तीर्थयात्रा।
हम चले अर्श की ज़ियारत पर
जवाब देंहटाएंआपकी भी दुआ ज़रूरी है !
..बहुत बढ़िया
कभी कभी दुआ दवा का काम जो कर जाती हैं
बढ़िया रचना सुरेश भाई धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (01.08.2014) को "हिन्दी मेरी पहचान " (चर्चा अंक-1692)" पर लिंक की गयी है, कृपया पधारें और अपने विचारों से अवगत करायें, चर्चा मंच पर आपका स्वागत है, धन्यबाद।
जवाब देंहटाएंबहुत उम्दा ,एहसास का खजाना है \
जवाब देंहटाएंनई पोस्ट माँ है धरती !
वाह बेहतरीन
जवाब देंहटाएंवाह... बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंचोर दिल के हों या निगाहों के
जवाब देंहटाएंमुजरिमों को सज़ा ज़रूरी है
.
उम्दा ग़ज़ल / लाज़वाब शायरी
हरेक शे'र क़ाबिले तारीफ़
मानी-ए-ज़िंदगी समझने को
जवाब देंहटाएंमुफ़लिसी का मज़ा ज़रूरी है
माना ,सभी का होना जरुरी है, उम्दा प्रस्तुति
कल 03/अगस्त/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
जवाब देंहटाएंधन्यवाद !
रूह जब राह से भटक जाए
जवाब देंहटाएंतो नया फ़लसफ़ा ज़रूरी है
....वाह...बहुत ख़ूबसूरत ग़ज़ल...